*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*25- फरवरी- शुक्रवार*
?
*===========================*
*राष्ट्रपति पुतिन से पीएम मोदी ने की बात, कहा- युद्ध रोकें और बातचीत से निकालें हल, पीएम को पुतिन ने ताजा हालात की जानकारी दी है। ये बातचीत करीब 25 मिनट तक चली है।*
*यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- रूसी सेना ने कीव के एयरबेस पर कब्जा किया, रेड क्रॉस बोला- यूक्रेन में बड़ी संख्या में मारे गए लोग*
*यूक्रेन में अब भी करीब 16,000 भारतीय, पोलैंड के रास्ते लोगों को निकालने का प्लान: सरकार*
*28 साल पहले दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी परमाणु ताकत था यूक्रेन, पश्चिमी देशों के कहने पर छोड़े हथियार; अब हो रहा पछतावा*
*रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर किया कब्जा, पहले दिन की लड़ाई में 137 लोगों की मौत*
*बाइडन ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों और निर्यात नियंत्रण की घोषणा की, यूएन ने कहा- यूक्रेन से करीब एक लाख लोग विस्थापित*
*1* पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई मंत्री शामिल हुए
*2* पीएम मोदी ने भारतीयों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात की
*3* कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में देरी कर रही है केंद्र सरकार.
*4* “राजनाथ सिंह ने कहा है कि यूक्रेन के हालात चिंताजनक हैं और भारत इसपर नजर बनाए हुए है। इसके अलावा सरकार वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भारत चाहता है कि शांति कायम होनी चाहिए,
*5* NATO ने की रूसी हमले की निंदा, कहा- यूक्रेन के साथ खड़े हैं, हवाई क्षेत्र की रक्षा के लिए 100 से अधिक जेट अलर्ट
*6* Russia-Ukraine War: परमाणु बम ही नहीं, रूस के पास है ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’; मचा सकता है पल भर में तबाही
*7* अमित शाह ने कहा, योगी सरकार में दूरबीन लेकर भी बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता, यहां हर जगह बजरंगबली हैं.
*8* अमित शाह का अखिलेश यादव पर निशाना, बोले- चार चरण ने बीजेपी की जीत की नींव डाली
*9* अखिलेश बोले-बीजेपी हो गई खटिया खड़ी, पीएम मोदी ने कहा- एग्जिट पोल का इंतजार न करें, चार चरणों के बाद दिग्गजों के बड़े दावे
*10* रूस-यूक्रेन विवाद के बीच भारत के व्यापार पर पड़ेगा असर, कई चीजें हो सकती हैं महंगी
*11* Russia Ukraine Conflict ने बढ़ाई दुनिया की चिंता, 50% लुढ़का रूसी शेयर बाजार, कच्चे तेल की कीमत $100 के पार
*12* 26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का 15वां सीजन, मुंबई और पुणे में होंगे लीग राउंड के मैच, गवर्निंग काउंसिल का फैसला
*13* भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, श्रीलंका को 62 रन से हराकर लगातार 10वां टी-20 मैच जीता
*===========================*
*सोना + ११५१= ५१,५३०*
*चांदी + १४७९ =६६०६४*
More Stories
आज आसमान में ऐसा खगोलीय नजारा देखा जा रहा जिसमें सूरज के चारों ओर सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा बना हुआ-
चीन के बीजिंग में अस्पताल में आग-
कोरोना के नए वैरिएंट के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे-