January 19, 2025

राशन कार्ड धारक यदि अपना राशन कार्ड सरेन्डर करना चाहता है तो वह अपना राशन कार्ड़ 30 अप्रैल तक सरेंडर कर प्रशासन की वसूली से बच सकता है-

Spread the love

*बड़ी खबर लखनऊ से*

 

*राशन कार्ड धारक यदि अपना राशन कार्ड सरेन्डर करना चाहता है तो वह अपना राशन कार्ड़ 30 अप्रैल तक सरेंडर कर प्रशासन की वसूली से बच सकता है*

 

सरकार की जांच में वह यदि अपात्र पाया गया। तो उससे अब तक दिए गए राशन की वसूली हो सकती है।

प्रशासन की सख्ती के बाद वसूली से बचने के लिये

अन्य जो भी कार्ड धारक अपना कार्ड सरेंडर करने के इच्छुक है वह ,नगर पंचायत कार्यलय,राशन डीलर, खाद निरीक्षक, ब्लॉक या ग्राम प्रधान के पास 30 अप्रैल तक सरेंडर कर सकता है।

सरकार द्वारा बनाई गई अपात्रता की शर्तें निम्न नुसार है।

*जिसके घर मे एसी, ट्रेक्टर, थ्रेसर मशीन, शहर में प्लाट या मकान , कार , 2 एकड़ जमीन, आयकर दाता है। घर मे यदि परिवार का सदस्य सरकारी या अर्धसरकारी नोकरी जिसकी आय 2 लाख से ऊपर है*। उसका परिवार राशन कार्ड के लिये अपात्र है।