रानीगांव में मगरी माताजी मां अम्बे चामुंडा माताजी का भव्य मेला संम्पन्न – विजय परमार
राजस्थान रानीगाँव में हर साल की तरह इस साल भी रविवार तिथि बारस का चामुंडा माताजी का भव्य मेला हुआ ।
हजारों की संख्या में भक्त और श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी
ढोल नगाड़ों के गाज पर माताजी की पूजा धूमधाम से की गई गेरिये नृत्य कर मेला की शोभा बढ़ा रहे थे । भामाशाह द्वारा संपूर्ण मेले में पधारे दर्शनाथियो के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था की गई । मंडलों द्वारा जगह जगह पीने के पानी की व्यवस्था की गई । बच्चे और बड़े भी झूलों में बैठ कर आंनद ले रहे है।
क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो पदाधिकारी ओर श्री राजपुरोहित नवयुवक मंडल मेले की व्यवस्था बनाये रखने हेतु पट्रोलिंग कर रहे थे और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे । ओर भक्तों का सहयोग कर रहे थे । ग्रामीण ओर माता बहने बहुत खुश थे और मेले का आनंद ले कर खरीदी में जुटे थे ।अपने अपने जरूरत की वस्तुएं खरीद रहे थे ।
इस तरह मेला एकदम धूमधाम से संम्पन हुआ ।
More Stories
सिरोही मोहब्बत नगर में 26 वा वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ- विजय परमार
राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र-
सरूपगंज नगर में 38वा वा वार्षिक महोत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया- विजय परमार