November 30, 2023

रात्रि में पीआरवी 0320 द्वारा इवेंट देखकर लौटते वक्त रास्ते मे मिली अज्ञात लड़की के घर का पता लगाकर लड़की के माता को सुपुर्द किया गया-

Spread the love

*सराहनीय कार्य डायल 112 जनपद- गोरखपुर दिनांक 02.06.2022*

 

*रात्रि में पीआरवी 0320 द्वारा इवेंट देखकर लौटते वक्त रास्ते मे मिली अज्ञात लड़की के घर का पता लगाकर लड़की के माता को सुपुर्द किया गया ।*

 

*कृत कार्यवाही –* पीआरवी 0320 इवेन्ट नं0- P01062219737 झरना टोला से सूचना देखकर लौट रही थी कि पीआरवी की गाड़ी देखकर छावनी स्टेशन के पास एक 14 वर्षीय लड़की पीआरवी देखकर छुप रही थी। पीआरवी कर्मियो द्वारा वहाँ रुककर लङकी से पूंछतांछ किया गया तो लङकी ने अपना पता झरना टोला काली मंदिर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर बतायी इस पर पीआरवी ने लङकी को लेकर उसके घर पहुँची तो उसके माता जी ने बताया कि लङकी ने बिना बताये घर कब चली गयी पता ही नहीं चला पीआरवी कर्मियो ने लङकी को उसकी माता को सकुशल सुपुर्द किया । इस कृत कार्यवाही पर वहाँ के आमजन व परिवारजन द्वारा यूपी-112 व पुलिस की सराहना की ।

 

*कमाण्डर-* हे0का0 प्रमोद कुमार

*सब कमाण्डर-* का0 कपिल वर्मा

*पायलट -* का0चा0 आशीष राय