February 7, 2025

राज्य मंत्री ने माता के धाम में लगाई हाजरी-

Spread the love

*राज्य मंत्री ने माता के धाम में लगाई हाजरी*

 

 

वाराणसी चोलापुर स्थित बसाव गाँव भगवती धाम में सोमवार की प्रातः स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री दया शंकर मिश्रा दयालू गुरु पहुच कर माता भगवती के दर्शन कर मंगलवार को होने नर्मदेश्वर महादेव की स्थापन के विषय में जानकारी प्राप्त कि इस दौरान मन्दिर प्रबन्ध की तरफ से उनका स्वागत ओम प्रकाश दीक्षित विनय भूषण दूबे आदि लोगो ने किया।