November 29, 2023

राजस्थान CIB क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो राष्ट्रीय सुझाव अनुसार आज CIB स्थापना दिवस के दिन वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देशानुसार ब्लड डोनेट किया गया –

Spread the love

राजस्थान CIB क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो राष्ट्रीय सुझाव अनुसार आज CIB स्थापना दिवस के दिन वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देशानुसार और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश रिपोर्टर दिनेश कुमार भाटी, पदाधिकारी देवेंद्र सेन ,हरीश सेन, और प्रदीप ने भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर में सी आई बी स्थापना दिवस के दिन ब्लड डोनेट कर अपनी जन सेवा का परिचय दिया ताकि ब्लड की जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचाई जाए इस आधार पर ब्लड डोनेट कर बहुत ही बड़ी सेवा दी ।