राजस्थान पाली में क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम द्वारा पैर में आई चोट गाय का किया इलाज — विजय परमार
क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो CIB (अपराध एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठन) से राष्ट्रीय सुझाव अनुसार ए.एम.पांडेय के आदेशानुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देश एवं राजस्थान प्रदेश मनीषा राखेचा के नेतृत्व में पाली जिला के रानी क्षेत्र में राजस्थान प्रदेश सचिव मुकेश गर्ग एवं टीम ने विचार विमर्श कर निर्णय लिया कि पशु गाय में लंपी नाम की बीमारी के चलते गायों की चमड़ी पर चेचक के जैसे फोड़े हो रहे है तो सरकार द्वारा पशु डॉक्टरी इलाज के साथ साथ देसी दवाई में जड़ी बूटी मिक्स कर लड्डू बनाये गए और गायों को पूरे क्षेत्र में घूम कर खिलाये गए ताकि गायों को कुछ राहत मिल सके वो ठीक हो जाये ओर पैर से घायल गायों का डॉक्टर बुलाकर इलाज किया और गायों को रहने के लिए टेंट घास ओर पानी की वेहवस्था कर सेवा का लाभ लिया दवाई सहित पैर पर पट्टी बांधकर इलाज किया ।कारण की गौ माता की रक्षा करना अपना फर्ज है भारत मे गौ को माता का दर्जा दिया गया है इस मे महेंद्र मालवीय, नरपतसिंह, जगदीश मीणा, अनिल खारवाल, जितु, सूरज बंजारा, प्रकाश चौधरी, मोहन घाची, गौरव के साथ ओर भी ग्रामीणों ने सहयोग किया और CIB टीम को ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया।
More Stories
सिरोही मोहब्बत नगर में 26 वा वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ- विजय परमार
रानीगांव में मगरी माताजी मां अम्बे चामुंडा माताजी का भव्य मेला संम्पन्न – विजय परमार
राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र-