April 15, 2024

*राजस्थानः सीकर में हुई भाजपा की बैठक में जोरदार हंगामा*

Spread the love

लोकसभा चुनाव को लेकर सीकर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग सोमवार को हंगामे की भेंट चढ़ गई। कार्यकर्ताओं के दो गुटों में काफी देर तक तीखी नोकझोंक चली। बात धक्का मुक्की तक पहुंची गई। शीर्ष नेताओं के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

दरअसल भाजपा ने सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती को लोकसभा चुनाव के लिए फिर से अपना उम्मीदवार तय किया है। जिसके बाद से ही सियासी माहौल गर्माया हुआ है। सीकर में आयोजित बैठक में जब सांसद सुमेधानंद सरस्वती की उम्मीदवारी पर चर्चा हुई तो जिला परिषद सदस्य जगदीश लोरा ने सांसद की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े कर दिए।

इसके बाद भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी विरोध सुर मिला दिए। कुछ देर बाद ही कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद पूर्व विधायक रतन जलधारी, गोरधन वर्मा और यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हरिराम रणवां ने कार्यकर्ताओं को शांत करा दिया और सांसद सुमेधानंद सरस्वती के पक्ष में एकजुट रहकर केंद्र में फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने की बात कही।