!! सियाराम मिश्रा !!
तथाकथित दलित समाज के कुछ हिस्सों के पिछड़ेपन के लिए ब्राह्मणों को दोष देना और उनपे अत्याचार की झूठी कहानियां बनाकर सवर्णो को दोष देना व उन्हें कोसना आधुनिक भारत में सबसे अधिक फैशनेबल और राजनीतिक फायदे के लिए अच्छा माना जाता है। यह हथकंडा आजकल सभी राजनीतिक दलों ने आपनाया हुआ है । मुझे खुशी होगी अगर इन्हें ये फर्जी “दोष” उन्हें बेहतर शिक्षा और जीवन शैली दिलवा सकता ? जो उन्हें अब भी नही मिल रहा है ।
राजनीतिक फायदे के लिए नेतागण इस समाज का सबसे ज्यादा दुरूपयोग कर रहे है । केवल आरक्षण का लॉलीपॉप दिखाकर उनसे वोट तो लेते है पर आज तक कुछ विशेष लोगो को छोड़ दे तो गाव में अब भी वही हालात हैं जो वर्षो से हम देखते आ रहे है । आरक्षण का लाभ किसको कितना मिल रहा है इसका कोई आंकड़ा सरकार के पास भी नही है ।
अगर इन्हें कुछ देना ही है तो इनके मन मे समाज के एक वर्ग के खिलाफ जहर घोलने की बजाय इन्हें अछि शिक्षा दो स्वस्थ जीवन शैली दो ताकि इनका बौद्धिक अंधकार मिट सके और अपना अच्छा बुरा समझ सके ।
सम्पादक -सियाराम मिश्रा
More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-