भाजपा शाहदरा जिला की ओर से रविवार को गणेश चौक पर मैं भी हूं चौकीदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 1971 में जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया, तब इसका श्रेय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दिया गया।
भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपेयी ने संसद में खड़े होकर इंदिरा गांधी से कहा था देश का हर एक नागरिक उनके साथ खड़ा है। पुलवामा में जब आत्मघाती हमला हुआ और सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया, तब इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को क्यों नहीं दिया जाना चाहिए। कांग्रेस के नेता कह रहे मोदी को श्रेय देने की जरूरत नहीं, ये लोग गंदी राजनीति कर रहे हैं।
अगर सेना के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी श्रेय लेने के हकदार नहीं तो 1971 में किस आधार पर इंदिरा गांधी को श्रेय दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता पूछ रहे हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे, अगर उन्हें अच्छे दिन देखने हैं तो आलीशान कोठियों से निकलकर गरीब की झोपड़ी में जाना होगा। गरीब के घर में चूल्हे की जगह गैस सिलेंडर इस बात का सबूत होगा।
More Stories
गृह मंत्री की बंगाल दौरा आज
माननीय केशव प्रसाद मौर्या जी ने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनता दर्शन कार्यक्रम
योगी से छुट्टी लेकर ही UP छोड़ पाएंगे मंत्री: CM ने मंत्रियों को 100 दिन का एजेंडा सौंपा; नई गाड़ी, फर्नीचर खरीदने पर रोक