*लखनऊ*
राजधानी में 40 केंद्रों पर किशोरों का टीकाकरण आज से शुरू,
15 से 18 साल तक के किशोरो का टीकाकरण आज से होगा शुरू,
दो केंद्रों पर रात दिन होगा टीकाकरण,
सिविल अस्पताल और बलरामपुर जिला अस्पताल में रात दिन जारी रहेगा टीकाकरण,
141 केंद्रों पर सामान्य टीकाकरण जारी रहेगा,
राजधानी में 15 से 18 साल के 321292 बच्चों को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी,
पहले 10 दिन में 35 हजार बच्चों को कोविड टीका लगाया जाएगा,
इसके बाद आगे के लिए खोले जाएंगे स्लॉट,
राजधानी लखनऊ में बलरामपुर, लोहिया, सिविल, केजीएमयू, डफरिन, झलकारी बाई, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई, महानगर भाउराव देवरस अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में किशोरों का किया जाएगा टीका,
टीकाकरण केंद्रों पर पंजीकरण की भी होगी व्यवस्था,
पंजीकरण के लिए बच्चों को आधार कार्ड या फिर स्कूल का आई कार्ड दिखाना होगा अनिवार्य।
More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-