February 7, 2025

राजधानी में बांग्लादेशियों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा- अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ

 

राजधानी में बांग्लादेशियों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा

 

60 से 70 हजार बांग्लादेशियों के राजधानी में होने का अनुमान

 

नई कालोनियों के आसपास बना रहे बस्तियां

 

लखनऊ में बांग्लादेशी गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, विभूति खंड, चिनहट, इंदिरानगर, गुडंबा

 

जानकीपुरम, मड़ियांव, बीकेटी, पीजीआई, आशियाना, कृष्णा नगर, सरोजिनी नगर इलाके में बसे हुए हैं

 

आसपास के करीब 3 से 5 किलोमीटर के दायरे में घूमकर कूड़ा उठाने, कबाड़ खरीदने बेचने जैसे काम करते हैं बांग्लादेशी

 

4 साल पहले लखनऊ के सभी थानों को बांग्लादेशी व रोहंगिया नागरिकों के चिन्हीकरण का काम के निर्देश दिए गए थे।

 

पुलिस फिर से जुटी चिन्हीकरण करने में।