Spread the love
लखनऊ:-
राजधानी में जारी है प्रदूषण का प्रकोप रेस्टोरेंट और होटल में कोयला जलाने पर लगी रोक।
जिला प्रशासन ने होटल, ढाबों के साथ ही निर्माणाधीन इमारतों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए।
शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए रेस्टोरेंट्स, ढाबा, होटलों में लकड़ी या कोयले के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है।
इसके साथ ही निर्माण स्थलों को ग्रीन गेट पर ढकने के निर्देश जारी किए गए हैं।
नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश।
कल लखनऊ में 375 AQI दर्ज किया गया था, 411AQI शहर के तालकटोरा क्षेत्र का था।
More Stories
कमान अस्पताल, (मध्य कमान) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू लखनऊ, 18 जनवरी 2021- अजय मिश्रा
थाना आशियाना पुलिस द्वारा 5 साल की बच्ची से करने वाला दुराचारी कुछ घंटों में कर लिया गया गिरफ्तार- अजय मिश्रा
एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा के सभी 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल – अजय मिश्रा