March 16, 2025

राजगढ़ के नदिहार बाजार में एक बीज भंडार से फर्जी कृषि अधिकारी बनकर वसूली करने वाले तीन ठगों को पुलिस ने पकड़ा-

Spread the love

*मिर्जापुरः राजगढ़ के नदिहार बाजार में एक बीज भंडार से फर्जी कृषि अधिकारी बनकर वसूली करने वाले तीन ठगों को पुलिस ने पकड़ा।*
नदिहार बाजार स्थित रुद्र बीज भंडार पर आज पहुंचे कार सवार तीन ठगों ने अपने को कृषि अधिकारी बताकर दुकान की जांच करने के नाम पर दुकानदार से 15 सौ रुपए ऐंठ लिए।ठगों की बात सुनकर और पहनावा देखकर शक होने पर दुकानदार ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पूछताछ में तीनों वाराणसी के निवासी बताए जा रहे हैं।