February 7, 2025

राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं चिकित्सालय, वाराणसी में निःशुल्क आयुर्पोषक मोदक (लड्डू) का वितरण-

Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति

29.9.22

 

*राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं चिकित्सालय, वाराणसी में निःशुल्क आयुर्पोषक मोदक (लड्डू) का वितरण*

 

आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में “राष्ट्रीय पोषण माह” के तहत राजकीय आयुर्वेद कॉलेज, चौकाघाट वाराणसी के कौमारभृत्य विभाग द्वारा आज दिनॉक – 29/09/2022 को, वाराणसी में कुपोषित बच्चों को निःशुल्क आयुर्पोषक मोदक (लड्डू) का वितरण कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर नीलम गुप्ता के निर्देशन में कौमारभृत्य (शिशु एवम बालरोग) विभाग के डॉ॰ अजय चौधरी, डॉ॰ अश्विनी कुमार गुप्ता, डॉ॰ आशीष कुमार, डॉ रुचि तिवारी द्वारा किया गया । आयुर्पोषक मोदक का निर्माण रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग के समस्त चिकित्सक एवं स्नातकोत्तर छात्र एवं छात्राओं तथा कौमारभृत्य के समस्त शिक्षक चिकित्सकों की देखरेख में बनाया गया। कौमारभृत्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा बच्चो का स्वास्थ्य परिक्षण भी किया गया एवं आयुर्पोषक मोदक के निर्माण के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी गयी। साथ ही आयुर्वेद दिवस- 2022 के उपलक्ष्य में *‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’* कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को स्वस्थ रहने हेतु उचित अनाज , दालों एवं फल सब्जी तथा भोजन के नियम के विषय में जानकारी प्रदान की गयी । स्वस्थ रहने हेतु उचित दिनचर्या, पोषण एवं आचरण के बारे में जागरूक किया गया तथा कुपोषण से बचाव हेतु जानकारी दी गयी। कुपोषित बच्चों को निःशुल्क आयुर्पोषक मोदक (लड्डू) का वितरण दिनांक 30.09.2022 को भी राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल, चौकाघाट वाराणसी के शिशु एवम् बालरोग वहिरंग (OPD-09 ) से किया जायेगा ।