February 9, 2025

रविवार से हो सकता है मौसम सामान्य-

Spread the love

*रविवार से हो सकता है मौसम सामान्य*

 

*लखनऊ* । उत्तर प्रदेश में रविवार से मौसम सामान्य होगा। पिछले पांच दिन से राज्य में साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से मौसम में आए बदलाव से आमजन को थोड़ी राहत मिलेगी। सिस्टम के कमजोर होने की वजह से राज्य के ऊपरी हिस्से में छाए बादल छंटने लगेंगे और मौसम शुष्क होगा।

 

आसमान साफ होने से खिली धूप मिलेगी। इसके साथ ही रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन तापमान में गिरावट आएगी। इससे दिन में सिहरन वाली ठंड से लोगों को राहत महसूस होगी। मौसम पूर्वानुमान में रविवार को सुबह से कोहरा और धुंध की स्थिति से निजात मिल सकती है, सूर्योदय के बाद धीरे-धीरे आसमान साफ होने लगेगा।