रत्नागिरी / श्री मरुधर नवयुवक मंडल का आयोजीत कार्यक्रम सम्प्पन।
श्री मरूधर नवयुवक मंडल रत्नागिरी के नेतृत्व में एक शाम मां भगवती के नाम विशाल भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया । माँ की पूजा अर्चना कर राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन कलाकार श्री सोनू महाराज ने अपनी मधुर वाणी से भजऩो के द्वारा भक्तिमय भजन प्रस्तुत किये सभी पूरा पांडाल माँ के जय कारो से गुज उठा। जिसमें रत्नागिरी के आस पास शहरों के हजारों की संख्या में राजस्थानी भाई बहनो ने बड़े भाव के साथ भजन भक्ति में लिप्त हुए ।
अतिथि श्री भगवतसिह चुंडावत भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कोंकण प्रभारी देवरुख ने समाज को सम्बोधित किया ओर समाज का साथ ओर सहयोग करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में अतिथियों ओर पदाधिकारीयो को पुष्प माला ओर सॉल ओढ़ाकर समान्नित किया ।
माँ आशापुरा ग्रुप रत्नागिरी ने मां भगवती के श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी का आयोजन किया सभी भक्तों ने बड़े आणंद के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण किया
श्री मरुधर नवयुवक मंडल रत्नागिरी के अध्यक्ष महोदय मोटारामजी कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मंडोरिया ने सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया। ओर कार्यक्रम को समापन किया ।
More Stories
11 साल के एक बच्चे को दो साल से उसके मां-बाप ने 20 कुत्तों के साथ कमरे में बंद करके रखा था-
राजस्थान CIB क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देश में-
राजस्थान CIB क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो राष्ट्रीय सुझाव अनुसार आज CIB स्थापना दिवस के दिन वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देशानुसार ब्लड डोनेट किया गया –