April 12, 2024

योजना आयोग के पूर्व सदस्य व उत्थान -शम्भूनाथ इंस्टिट्यूशन्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉ दीना नाथ तिवारी का निधन – शरद पांडेय

Spread the love

योजना आयोग के पूर्व सदस्य व उत्थान -शम्भूनाथ इंस्टिट्यूशन्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉ दीना नाथ तिवारी का निधन

——–

प्रयागराज। उत्थान शम्भूनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रेसिडेंट डॉ दीना नाथ तिवारी ( 87 ) का गुरुवार को हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने अंतिम सांस अशोक नगर स्थित अपने आवास पर ली। उस समय उनके पास उनकी पत्नी , बेटी व पुत्र अभिषेक तिवारी सहित अन्य परिजन उपस्थित थे। उनका दाह-संस्कार रसूलाबाद घाट पर किया गया । उन्हें मुखाग्नि उनके पुत्र व विष्णुभगवांन पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक तिवारी ने दी। उस समय उनके सभी परिजनों के अलावा शहर के काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शम्भूनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजिनीयरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई जिसमें उत्थान शम्भूनाथ ग्रुप की सभी शिक्षण-संस्थाओं के डायरेक्टर्स , फैकल्टीज व स्टाफ उपस्थित रहे।

ज्ञात रहे कि डॉ दीना नाथ तिवारी अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शख्सियत थे। उनका शिक्षा , कृषि व पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है। उनकी संस्था-उत्थान को पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एल्कान सहित कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में देश की प्लानिंग कमीशन के सदस्य व छत्तीसगढ़ में योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

उत्थान-शम्भूनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सचिव कौशल तिवारी ने भारी मन से कहा कि उनके निधन से उत्थान-शम्भूनाथ ग्रुप को तो अपूर्णीय क्षति हुई ही है , मुझे व्यक्तिगत रूप से भारी क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।