लखनऊ : योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम चार बजे 50 से अधिक मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे । बता दे कि शपथ समारोह लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री समेत 200 से अधिक वीआईपी के शामिल होने की संभावना है।
मिली जानकरी के मुताबिक योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करीब 50 हज़ार से अधिक लोग भी उपस्थित होंगे जिनको पिछली सरकार में सरकारी योजनाओ का लाभ मिला है। वहीं बताया जा रहा है कि इस शपथ समारोह के लिए मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा मायावती,सोनिया गांधी,प्रियंका गांधी को भी निमंत्रण भेजा जाएगा। वहीं इस शपथ समारोह के लिए कई और विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा ।योगी मंत्रिमंडल को लेकर खबर आ रही है कि मंत्रिमंडल में महिलाओं व युवाओं को ज्यादा तवज्जो दी जा सकती है। बता दे कि लखनऊ के इकना स्टेडियम में शपथ के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. साज सज्जा के साथ अन्य सभी तैयारी की जा रही है. भाजपा इस कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और यही कारण है कि जनमत आने के इतने दिनों बाद शपथ ग्रहण का कार्यक्रम किया जा रहा है ।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-