April 17, 2024

*यू0पी0 पुलिस के स्मार्ट मदद से घर बैठे दर्ज कराये रिपोर्ट*

Spread the love

कृष्ण मोहन उर्फ बग्गा

***************

उ0प्र0 सरकार और उ0प्र0 पुलिस की तकनीकी सेवा विभाग द्वारा मोबाइल पर यूपीकाॅप एप के माध्यम से ई-एफआइआर दर्ज कराने व उसमे हुई कार्यवाही की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त करने की सुविधा दी गई है। उपरोक्त एप में कई फीचर है जिसमें वाहन चोरी, वाहन लूट, नाबालिग बच्चों गुमशुदगी, चेन, पर्स, बैग, मोबाइल स्नैचिंग समान्य चोरी, नकब जनी, लूट, डकैती, साइबर अपराध प्रमुख है। इस एप को सीसीटीएनएस (क्राइम एन्ड क्रिमिनल टैªकिंग नेटवर्किग सिस्टम) के साथ जोड़ा गया है। अपराधों के घटित होने पर कोई भी पीड़ित अभियुक्तों के खिलाफ बिना थानें पर गये कही से भी मुकदमा दर्ज करा सकते है।
कैसे काम करेंगा यूपीकाॅप उदाहरण के तौर पर साइबर अपराध होने पर यूपीकाॅप एप पर ई-एफआइआर मेन्यू में जिले और थाना का चयन कर अभियोग दर्ज कराये। पुलिस सबसे पहले इसकी सूचना सम्बन्धित बैक को देगी क्योकि घटना के तीन दिन के अन्दर पैसा लौटाने की जिम्मेदारी बैंक की होती है। इसी तरह अन्य अपराधों की एफआइआर भी दर्ज कराई जा सकती है। सीसीटीएनएस के माध्यम से सम्बन्धित थाना प्रभारी को मामले की विवेचना सौपी जाएगी। कार्यवाही की सूचना शिकायतकर्ता को एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।

www.mvdindianews.in