यूरिया मिश्रित शराब बना रहे दो तस्करों को पकड़ा
औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज। पुलिस ने छापामारी करके यूरिया मिश्रित शराब बना रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया।मौके पर शराब व लहन और यूरिया बरामद की गई।पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण जब्त करके दोनों तस्करों को जेल भेजा है।एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अवैध शराब तैयार करने तथा बेचने तस्करों की गिरफ्तारी हेतु दिए गये निर्देश पर थाना औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौबे को आज सूचना मिली कि टिकुरी लवायन के नाले के निकट क्षेत्र में मिश्रित शराब बना रहे हैं। थानाध्यक्ष दरोगा चन्द्रपाल सिंह हेड कांस्टेबल मनोज अन्य पुलिस के साथ उस क्षेत्र की घेराबंदी करने पहुँचे।मौके स्थान पर देखा कि दो तस्करों शराब बना रहे थे। पुलिस फोर्स देखकर दोनों तस्करों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर विशाल पुत्र उमाकान्त निषाद निवासी लवायन कला उम्र 22वर्ष व विनोद बिन्द पुत्र डबलू थाना औद्योगिक क्षेत्र उम्र 24 वर्ष को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 30 लीटर मिश्रित शराब,आधा किलो यूरिया,100 ग्राम नौशादर, और लहन अन्य उपकरण बरामद किए। पुलिस दोनों को यूरिया मिश्रित शराब बनाने के आरोप में विधिक कार्यवाही की।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-