*बड़ी खबर*
*सुनील कुमार सिंह*
*पूर्वी संसार न्यूज़ संवरा रसड़ा बलिया*
**************************************
*यूपी में सरकारी कर्मचारियों को अब मिलेगा सिर्फ 30 मिनट का लंच ब्रेक* ………
*कामकाज प्रभावित होने की शिकायतें मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लिया सख्त फैसला* …….
*लगातार दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ले रहे हैं एक के बाद एक कड़े फैसले* …….
*मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से लंबे लंच ब्रेक लेने की मिली हैं शिकायते …..जिससे कार्यालयों में काम हो रहा है प्रभावित* …….
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा की ….. 30 मिनट से ज्यादा न हो लंच ब्रेक*……
More Stories
एसएसपी आगरा ने छह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड-
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा स्कूली बच्चों को “रूल्स अभियान” के तहत, यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए किया जागरूक तथा बताए सेफ्टी के टिप्स-
उन्नाव-ट्रैफिक सिपाही के कोतवाली में रोने का मामला-