March 21, 2025

यूपी में नाइट कर्फ्यू लगाने के लिए डीएम स्वतंत्र, इन जिलों में हो सकता है नियम लागू- अजय मिश्रा

Spread the love

यूपी में नाइट कर्फ्यू लगाने के लिए डीएम स्वतंत्र, इन जिलों में हो सकता है नियम लागू

 

लखनऊ–इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर यूपी सरकार ने विचार किया है। खबर है कि जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला सरकार ने संबंधित जिलाधिकारियों पर छोड़ दिया है। इसके अनुसार यूपी के जिन जिलों में 500 से अधिक कोविड के केस हैं, वहां रात 9 बजे से सुबह 5 तक नाइट कर्फ्यू लगाने के लिए डीएम को अधिकार होगा। इस हिसाब से फिलहाल यूपी में लखनऊ सहित 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली, झांसी व गौतमबुद्ध नगर इस वक्त कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।