November 11, 2024

यूपी परिवहन निगम की अब साधारण बसों की भी हो सकेगी आनलाइन बुकिंग, लंबी दूरी की 2500 बसों को किया गया चिह्नित-

Spread the love

*यूपी परिवहन निगम की अब साधारण बसों की भी हो सकेगी आनलाइन बुकिंग, लंबी दूरी की 2500 बसों को किया गया चिह्नित*

 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एसी बसों के बाद अब साधारण बसों की भी आनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलने जा रही है। परिवहन निगम ने लंबी दूरी की 2500 साधारण बसों को चिह्नित किया है। 15 नवंबर तक सभी डिपो की बसों में आनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसके बाद घर बैठे यात्री साधारण बसों के लिए भी अपनी सीट बुक करा सकेंगे।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रबंधन ने साधारण बसों का डाटा जल्द फीड करने के निर्देश दिए हैं। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने एसी बसों के साथ ही साधारण बसों की सूची पोर्टल पर अपलोड करने के लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों से कहा है। डाटा फीड होने के बाद यात्री परिवहन निगम की वेबसाइट onlineupsrtc.co.in पर जाकर सीट बुक कर सकेंगे।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के महाप्रबंधक आइटी यजुवेंद्र कुमार ने बताया कि 20 क्षेत्रों में से 13 ने अपनी बसों का डाटा फीड भी कर लिया है। बचे हुए क्षेत्रों को भी जल्द से जल्द डाटा फीड करने के लिए कहा गया है। सीट बुकिंग की सुविधा 15 नवंबर से सभी डिपो में शुरू करने की तैयारी है। इसके जरिए यात्री आसानी से साधारण बसों में भी एडवांस में सीट की बुकिंग करा सकेंगे।