*यूपी कैबिनेट प्रेस वार्ता/मंत्रीगण सूर्यप्रताप शाही/अरविंद कुमार शर्मा*
●कुल 15 प्रस्ताव को मिली मंजूरी
●कृषि विभाग के 3 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर/
★किसानों के हित मे निर्णय लिया गया,विभिन्न परिस्थितीय संसाधनों द्वारा कीट रोग नियंत्रण योजना के संदर्भ में/–
•प्रदेश में फसलों में प्रतिवर्ष खरपतवार की वजह से 15-20% क्षति,फसली रोगों से 26% क्षति,20% क्षति कीटों से,7% क्षति भंडारण से,6%चूहों से,8% क्षति अन्य कारकों से होती है।
•इस संदर्भ में आज अगले 5 वर्ष 2022-23 से 2026-27 तक क्षति को कम किये जाने के लिए योजना को मंजूरी मिली।
•अगले 5 वर्ष में 192 करोड़,57 लाख,75 हजार रु.की धनराशि व्यय की जाएगी.
•मौजूदा वित्तीय वर्ष में 34 करोड़,17 लाख रु.व्यय किये जायेंगे,जिनसे किसानों को लाभ दिया जाएगा।
•फसलों के सुरक्षित रखे जाने हेतु 2/3/5 क्विंटल की बखारी भी 50% के अनुदान पर किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी
•इस योजना में 2022 से 27 तक 41 लाख 42 हजार किसान योजना से आच्छादित किये जायेंगे
●नगर विकास विभाग के 12 प्रस्ताव पर मुहर/-
•4 नए नगर पंचायत के प्रस्ताव को मंजूरी, कुशीनगर की मथौली,देवरिया की हेतिमपुर,अयोध्या की मां कामाख्या,फर्रुखाबाद की संकिसा के गठन को मंजूरी,
इसके बाद अब नगर पंचायतों की कुल संख्या 756 हो गई।
•देवरिया नगरपालिका परिषद का सीमा विस्तार, अलीगढ़ नगर निगम का सीमा विस्तार को मंजूरी
•नगर पंचायतों के सीमा विस्तार को मंजूरी- बांदा की बिसंडा,बाराबंकी की रामनगर,शाहजहांपुर की अल्हागंज,कुशीनगर की रामकोला,लखीमपुर खीरी की धौरहरा,फर्रुखाबाद की कंपिल के विस्तार को मंजूरी।
*मंत्रिपरिषद द्वारा मानसून सत्र 19 सितंबर से बुलाने के लिए निर्णय लिया गया,इस संदर्भ में महामहिम को इसका निवेदन भेजा गया।*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-