October 2, 2024

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ का विवादित बयान, भारतीय सेना को बताया ‘मोदी जी की सेना’

Spread the love

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं के विवादास्‍पद बयानों का दौर जारी है। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी इसका अपवाद नहीं हैं। पहले भी कई बार ऐसे बयान दे चुके यूपी के सीएम योगी ने अब भारतीय सेना को ‘मोदी जी की सेना’ बताया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने देश की हिफाजत के लिए हमेशा मुस्‍तैद रहने वाली सेना के मुद्दे पर राजनीति के लिए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है और योगी से अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा है।

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ रविवार को गाजियाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, जब उन्‍होंने आतंकवाद के मसले पर कांग्रेस पर हमला बोला और उसे ‘आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली पार्टी’ करार दिया।

वह यहीं नहीं रुके, उन्‍होंने आतंकियों और पाकिस्‍तान को ‘सबक सिखाने’ का श्रेय भारतीय सेना को न देकर ‘मोदी जी की सेना’ दिया। कांग्रेस के खिलाफ हमलावर योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे, मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती ध