लखनऊ
चार गुना नकली नोट देने के नाम पर लूट करने वाले gang का मास्टरमाइंड और 50,000 का इनामी गिरफ्तार
यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट ने लखनऊ से हरिओम उर्फ पवन दुबे उर्फ डॉक्टर को किया गिरफ्तार।
गैंग High quality के 4 गुना नकली नोट देने के नाम पर व्यापारी को मोटी रकम के साथ पहले अपने ठिकाने पर बुलाता और फिर रकम लूट लेता था।
मामला नकली नोट के कारोबार से जुड़ा रहता जिसकी वजह से पीड़ित व्यापारी कहीं शिकायत भी नहीं करता था।
पीड़ित व्यापारी को अंडरवर्ल्ड के नाम पर धमकाया भी जाता।
गैंग ने यूपी के साथ-साथ महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान पश्चिम बंगाल और दिल्ली के व्यापारियों को भी निशाना बनाया।
गैंग के 8 सदस्यों को एटीएस पहले ही कर चुकी थी गिरफ्तार।
अब मास्टरमाइंड हरिओम को एटीएस ने लखनऊ से किया गिरफ्तारl FTR NEWS
More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-