कीव. यूक्रेन और रूस के बीच जंग (Russia-Ukraine War) को तीन हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं. रूस की सेना मोर्चे पर लगातार आगे बढ़ रही है. जबकि यूक्रेन भी मैदान-ए-जंग में डटा है. सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले दावा किया है कि रूस ने पिछले हफ्ते यूक्रेन पर हायपरसोनिक मिसाइल से हमला किया. पश्चिम यूक्रेन में एक वेयरवाउस को इस मिसाइल से निशाना बनाया गया. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 562 सैनिकों को युद्धबंदी बनाया है.
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 562 सैनिकों को युद्धबंदी बनाया है. यूक्रेन के उप प्रधान मंत्री इरीना वीरेशचुक ने कहा कि यूक्रेन उनके साथ अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुसार व्यवहार कर रहा है.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि यूक्रेन में संकट को लेकर बीजिंग इतिहास के सही दिशा में खड़ा है. वांग ने कहा, ‘चीन कभी भी किसी बाहरी दबाव को स्वीकार नहीं करेगा और चीन के खिलाफ किसी भी तरह के निराधार आरोपों और संदिग्धों का विरोध करेगा.हम हमेशा शांति बनाए रखने और युद्ध का विरोध करने के लिए खड़े हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने रूस को बॉक्साइट सहित एल्युमिनियम अयस्क के निर्यात पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने एक बयान में कहा, ‘रूस अपनी एल्युमिनियम जरूरतों के लगभग 20 प्रतिशत के लिए ऑस्ट्रेलिया पर निर्भर है. इस कदम से एल्युमीनियम के उत्पादन की रूस की क्षमता सीमित हो जाएगी, जो रूस के लिए एक महत्वपूर्ण निर्यात है.’
रुबिज़न शहर में रूसी तोपखाने की आग से एक आवासीय इमारत के मलबे से निकाले जाने के बाद दो बच्चों की मौत हो गई. उसी इमारत के गिरने से एक महिला की भी मौत हो गई थी.
यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ के अनुसार, पिछले हफ्ते देश के दक्षिण में एक हवाई क्षेत्र पर हमले में एक रूसी जनरल की मौत हो गई. मायकोलाइव और खेरसॉन शहरों के बीच यूक्रेनी सेना ने बुधवार को उत्तर में, चोर्नोबायिवका के हवाई अड्डे पर हमला किया था
स्विट्जरलैंड स्थित एक प्रेस फ्रीडम ग्रुप का कहना है कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के दौरान छह पत्रकार मारे गए हैं और आठ अन्य घायल हो गए हैं. उनके मुताबिक यहां रोकेट से हमला किया गया.
मारियुपोल शहर के अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में कई हज़ार निवासियों को रूसी सेना जबरन यहां से ले गई है. मारियुपोल में पूरे सप्ताह भारी बमबारी हुई है और कुछ क्षेत्रों में स्थानीय लोग बिजली, गैस या पानी के अभाव में फंसे हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने फिर से रूस से सार्थक शांति वार्ता के लिए आग्रह किया है. यूक्रेन ने चीन से रूस की आक्रामकता के खिलाफ स्टैंड लेने का भी आह्वान किया है. इसी तरह ब्रिटेन के पीएम ने भी बीजिंग पर दबाव बनाया है.
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार ऑफिस का कहना है कि आक्रमण शुरू होने के बाद से यूक्रेन में 64 बच्चों सहित कम से कम 847 नागरिक मारे गए हैं. अब तक लगभग 3.3 मिलियन शरणार्थियों में से दो मिलियन से अधिक यूक्रेनियन पोलैंड भाग गए हैं.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि रूस का यूक्रेन पर आक्रमण ‘विश्व के लिए अहम मोड़’ है. उन्होंने तर्क दिया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जीत से ‘भयभीत करने वाले एक नए युग’ की शुरुआत होगी. कंजरवेटिव पार्टी के सम्मेलन में शनिवार को जॉनसन ने दावा किया कि पुतिन ‘भयभीत’ थे, क्योंकि स्वतंत्र यूक्रेन का उदाहरण लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को हवा दे सकता था.
More Stories
चीन के बीजिंग में अस्पताल में आग-
पोर्न स्टार से रिलेशनशिप छिपाने के आरोपी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार-
बांग्लादेश के फेमस बंगा बाजार में लगी भीषण आग, 6000 दुकाने आग की चपेट में-