April 18, 2025

यु पी में मुकाबला कांटे का-

Spread the love

*यु पी में मुकाबला कांटे का है*….

 

मैं योगी व मोदी प्रशंसक हूं।इसके बावजूद जमीनी हालात बता रहे हैं कि 2022में अखिलेश जोरदार टक्कर योगी को देंगे।गफलत में रहने वालों की हार बंगाल की तरह हो सकती है।भले ही

1मोदी ने देश के इतिहास में पहली बार विपक्ष के नाटक के बावजूद किसी बीमारी का पहली बार टीका बनाकर 115करोड लोगों को टीका लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया हो। इससे लाखों लोगों की जान भी बची है।

2.घर घर शौचालय निर्माण कर , गैस चूल्हा देकर, बिजली पंहुचा कर करोड़ों लोग की जिंदगी को सुविधा जनक बनाई हो।

3.जबसे मोदी आये हैं। उन्होंने पद्म भूषण व पद्म श्री पुरस्कार सम्मान आदि की बोली बंद कर दी हों।4सारा विपक्ष उनको चोर कहता है।पर वो विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

5योगी ने यु पी को माफिया/गुंडों से काफी हद तक मुक्त कर दिया हो।

पर फिर भी शायद 203सीटों का जादुई आंकड़ा पार न कर पायें। क्योंकि

1.गुंडे व माफिया खत्म नहीं हुये हैं सिर्फ अंडर ग्राउंड हुए हैं।

2.बलैक मनी वाले नोट बंदी के नुकसान को नहीं भूले हैं।

3. मुसलमानों व यादवों को सपा के राज में खाई हुई मलाई याद आ रही है।

4.लोगों को मुफ्त खाने की लत है।

5.डरपोक व लालची हिंदू अभी भी 36कौमों में बंटा हुआ है।

6.विपक्ष का लालीपोप कुछ तो काम उनके पक्ष में काम करेगा।

मुसलमान अंतिम समय में भाजपा को हराने वाले विपक्षी उम्मीदवार को वोट देगा‌।भले ही इस चक्कर में

अ। कांग्रेस व बसपा के 60%उममीदवारों की जमानतें जप्त हो जायें।

ब। भले ही यु पी वाले फिर गुंडे, रिश्वत खोरी के राज में आ जायें।

*सुझाव*👏👏अगर आपको योगी/मोदी पसंद है तो अपने सभी जान पहचान वालों को हाथ जोड़ कर प्रार्थना करें कि वे सभी जरूरी काम छोड़कर कुछ समय योगी के जिताने में भी लगायें।

इसलिए इस मैसेज को अधिकतम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें। अग्रिम धन्यवाद व साधुवाद।कुछ तो देश व समाज के लिए

आप में भी विचार हैं। इसलिए तो इस मैसेज को आप आगे भेज रहे

 

# *समाजवादी पार्टी* इस समय *सबसे खतरनाक मंसूबे के साथ चुनाव में आने जा रही है―*

 

सारे मुस्लिम लीडर *सपा* में जुड़ते जा रहे हैं ताकि-इनका वोट बंटे नहीं *वोटबैंक छिन्न-भिन्न* न हो *जैसा कि पश्चिम बंगाल में हुआ* सारे मुस्लिमों का वोट बैंक एक तरफा टीएमसी ममता बनर्जी को मिला ठीक उसी प्रकार वही रणनीति सारे विपक्षी दल उत्तर प्रदेश में लागू करने वाले है *…*…

 

बस हिंदुओं को उनके निजी स्वार्थों में फंसा दो फ्री वाली योजना लाकर हिंदुओं वैसे भी फ्री बिजली पानी फ्री फ्री की योजनाओं के आधार पर ही वोट देते हैं और मुस्लिमों का एकतरफा वोट मिल जाए ये बात तो तैय है कि अगर गलती से भी *सपा* की सरकार बन गई तो राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य हर हालत में रोका जाना है *…*…

 

अंदर ही अंदर मुस्लिम घुट रहे है और मुल्लायम पुत्र अखिलेश सिंह के साथ मिलकर वो इस काम को अंजाम देने के मकसद से जुटे हुए है *…*…

 

इनकी योजना *राम मंदिर ट्रस्ट* के ऊपर भ्रष्टाचार के ढेरों आरोप लगाकर उसको कोर्ट में फंसाकर मंदिर का निर्माण कार्य रोकना है *…*…

 

ये भी तैय हो गया है कि *मुसलमान* सपा को जिताने के लिए अंदर ही अंदर पूरी तैयारी कर रहे है हिंदुओं के सचेत होने का वक्त आ गया है *अगर उत्तर प्रदेश में कहीं भूल से भी बीजेपी हार जाती है तो …*…

 

हिंदुओं फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर की तरह हिंदुओं कटने के लिए तैयार रहना !!!!!!!!!