वाराणसी। लोकसभा चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं को साधने और कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने एक बार फिर आज दोपहर बाद काशी पहुंच रहे हैं पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण वह चुनावी तैयारी को धार देने पहुंच रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक वह दोपहर बाद 3 बजे काशी पहुंचेंगे और सर्किट हाउस से सीधे कबीरचौरा पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हजारों युवा मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे। संवाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न कालेजों के पूर्व व वर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
वहीं कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे पार्टी सूत्रों ने बताया कि वाराणसी के पांच विधानसभा क्षेत्रों शहर उत्तरी, कैंट, दक्षिणी, सेवापुरी, रोहनिया के सभी 11 मंडलों से युवा कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में नए व पुराने छात्र नेताओं को भी आमंत्रित किया गया हैं।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ