*!!.बुंदेलखंड की वीर भूमि को नमन, युवा जननेतृत्व गया दीन पटेल जनपद पंचायत का लड़ेंगे चुनाव: छतरपुर जिले में बमीठा जनपद क्षेत्र से होंगे चुनावी समर.!!*
*बमीठा, राजा पुरवा, पहाड़ी व घूरा पहुंचकर किया किसानों और गरीबों का अभिनंदन छतरपुर जिले में उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन व भाजपा में जिला शहर सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व*
*पंकज पाराशर छतरपुर*
बुंदेलखंड क्षेत्र में किसानों और गरीबों के बीच में रहकर संघर्ष करते रहे गयादीन पटेल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दस्तक देकर क्षेत्र की जनता से जन आशीर्वाद लेंगे l राजनगर विधानसभा क्षेत्र में जनता के स्वाभिमान एवं जन सेवा करते आ रहे है l वह क्षेत्र में पहुंचकर बुंदेलखंड की जनता का अभिनंदन करेंगे l राजनीति क्षेत्र में दबाव की राजनीति के प्रखर विरोधी और सामाजिक कार्यों में रुचि रखकर पिछड़ा वर्ग के दमदार नेता गयादीन पटेल का क्षेत्र में मजबूत जनाधार है l छतरपुर जिले में जनपद पंचायत राजनगर के बमीठा जनपद पंचायत वार्ड से उनकी दावेदारी से चुनावी मुकाबला रोचक होगा l सामाजिक कार्यों सहित धार्मिक कार्यों में अपनी रुचि रखने वाले उनका परिवार जनहितेषी है l बुंदेलखंड क्षेत्र में किसानों और गरीबों की आवाज उठा कर गांवों के विकास के लिए संघर्ष करते रहे है l सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में रहकर गयादीन पटेल छतरपुर जिले में उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन व भाजपा में जिला शहर सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व निभा रहे हैं l बुंदेलखंड में धार्मिक आयोजन कर जनता में उनकी छवि युवा जन प्रतिनिधि की है l गयादीन पटेल जनपद क्षेत्र बमीठा के बमीठा, राजा पुरवा, पहाड़ी एवं घूरा पहुंचकर कहा कि जनता की सेवा में ना कदम कभी थमे में हैं और ना कभी थमेगे, क्षेत्र के विकास में जनता की सेवा में जीवन समर्पित है l
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-