यातायात पुलिस में तैनात सिपाही ने दिखाई दरियादिली
गोरखपुर में यातायात पुलिस में तैनात अरविंद सिंह ने दरियादिली दिखाई है.दरअसल धर्मशाला तिराहे पर महराजगंज के सिउरहा के रहने वाले अकलू का मोबाइल दवाई सहित जरूरी सामान सोमवार को गिर गया था.यातायात पुलिस में तैनात अरविंद सिंह ने झोला को गिरा हुआ देखा उसमे मोबाइल सहित कुछ दवाइयों के पैकेट थे.उन्होंने झोले में मिले मोबाइल के जरिए महराजगंज के रहने वाले पीड़ित से बात कर उनका मोबाइल सहित झोला लौटाया .झोला और मोबाइल पाकर पीड़ित ने गोरखपुर के यातायात पुलिस व सिपाही अरविंद को धन्यवाद दिया है.
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-