November 28, 2024

यातायात पुलिस में तैनात सिपाही ने दिखाई दरियादिली-

Spread the love

यातायात पुलिस में तैनात सिपाही ने दिखाई दरियादिली

 

 

गोरखपुर में यातायात पुलिस में तैनात अरविंद सिंह ने दरियादिली दिखाई है.दरअसल धर्मशाला तिराहे पर महराजगंज के सिउरहा के रहने वाले अकलू का मोबाइल दवाई सहित जरूरी सामान सोमवार को गिर गया था.यातायात पुलिस में तैनात अरविंद सिंह ने झोला को गिरा हुआ देखा उसमे मोबाइल सहित कुछ दवाइयों के पैकेट थे.उन्होंने झोले में मिले मोबाइल के जरिए महराजगंज के रहने वाले पीड़ित से बात कर उनका मोबाइल सहित झोला लौटाया .झोला और मोबाइल पाकर पीड़ित ने गोरखपुर के यातायात पुलिस व सिपाही अरविंद को धन्यवाद दिया है.