गजब… यमुनापार मे तोता के लिए दो घंटे तक थाने मे चली पंचायत दो घंटे तक थाने में चली पंचायत के बाद दो साल से गायब तोते की हुई घर वापसी_______
प्रयागराज: रविवार को शंकरगढ़ थाने में एक रोचक पंचायत चली करीब दो घंटे तक तोते के असली मालिक की पहचान के लिए दो घंटे तक पंचायत चली। इस दौरान तोता ने उस पर दावा करने वाली युवती का नाम बोल दिया। बाद में उसे पुलिस ने उसे असली मालिक मानते हुए तोता सौंप दिया। यह घटना दिनभर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही|
थाना क्षेत्र के भडिवार गांव निवासी बूटी नाम की एक युवती ने रविवार को 112 नंबर पुलिस को सूचना दी कि मेरा तोता दो साल से खोया गया था, उसे गांव की है दूसरी महिला ने जबरन अपने पास रखा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की बात सुनी। यहां दोनों पक्ष तोते को अपना बताते रहे। यह देखकर दोनों पक्षों को तोता समेत शंकरगढ़ थाने ले जाया गया|
युवती और महिला से तोते के विषय में जानकारी ली गई। सूचना देने वाली युवती ने बताया कि मेरा तोता दो वर्ष पूर्व उड़ गया था। उस समय मैंने बहुत ढूंढा था पर वह नहीं मिला। जब मुझे पता चला कि मेरा तोता गांव में ही है तो मैंने इसे वापस मांगा, लेकिन महिला ने नहीं लौटाया। विपक्षी महिला ने बताया कि इसको मैने पांच साल से पाल रखा है।
शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि तोता उनका नाम बोल लेता है। जब तोते से नाम बुलवाया गया तो उसने उसने युवती का नाम स्पष्ट बोल दिया। इस पर पुलिस ने तोते का असली मालिक शिकायतकर्ता को मानते हुए उसे सौंप दिया। तोते के असली मालिक को लेकर थाने में पंचायत क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई|
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-