Lko- टेरर फंडिंग मामला –
ADG L&O प्रशांत कुमार का बयान-
म्यांमार का रहने वाले अजीजुल हक उर्फ अजीजुल्लाह को यूपी एटीएस ने खलीलाबाद से गिरफ्तार किया है,आरोपी के बैंक खातों में कई स्रोतों से रक़म आई है- ADG
आरोपी के फोन की गहन पड़ताल की जा रही है,आरोपी ने फ़र्ज़ी कागज़ातों पर दो भारतीय पासपोर्ट बनवाए थे-ADG
सूचना के आधार पर कुछ जिलों में दबिश दी गयी है,वहां से कुछ लोगो से पूछताछ की जा रही है-ADG
अजीजुल अजीजुल्ला पुत्र बदरे आलम,नोरो बखीरा जो कि मूल रूप से वर्मा का रहने वाला है,इसने बताया है कि ये 2001 में बांग्ला देश से भारत आया था-ADG
बदरे आलम ने बताया कि ये मेरा सगा बेटा नही है ये मेरे बेटे को मुम्बई में मिला था इसने खुद को लावारिस बताया था और मैने इसका नाम राशनकार्ड में दर्ज कराया था-ADG
मयामांर निवासी रोहिंग्या अवैध रूप से देश मे प्रवेश करके सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में रह रहा है-ADG
इसके पास 2 पासपोर्ट मिले हैं,राशन कार्ड मार्कशीट भी मिले हैं,जो डिटेल मिले है उसके हिसाब से 2015 में कई तारीखों में इसके पास पैसे आये है-ADG
टेरर फंडिंग की जांच चल रही है अभी केवल फर्जी दस्तावेज के मामले में मुकदमा दर्ज किया है-ADG
अभी रेड चल रही है,अभी जांच चल रही है-ADG
ये 2017 में सऊदी अरब और दूसरी बार बांग्ला देश गया और वहां से म्यामांर गया है और अपने परिजनों को लेकर आया था-ADG
××××
बदायूं मामले में बोले ADG L&O प्रशांत कुमार-
इस मामले में एसटीएफ को लगाया गया है,3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है प्रारम्भिक जांच में मृतका मंदिर में पहले से आती जाती रहीं हैं-ADG
मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है मुख्य अभियुक्त पर इनाम घोषित किया गया है-ADG
एसपी ने इंसेक्टर पर कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है-ADG
More Stories
अजीत सिंह हत्याकांड में सामने आया पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम- अजय मिश्रा
गोसाईगंज थाना अंतर्गत पीएनबी बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति के साथ रास्ते में टॉयलेट करने के दौरान बैग से रुपए गायब- अजय मिश्रा
अपहरण की सनसनीखेज वारदात, बीएएमएस की पढ़ाई करने वाले छात्र का अपहरण- अजय मिश्रा