February 11, 2025

मोहद्दीपुर चौराहे के पास गड्ढे की वजह से आए दिन हो रही थी दुर्घटना-

Spread the love

*मोहद्दीपुर चौराहे के पास गड्ढे की वजह से आए दिन हो रही थी दुर्घटना*

 

*यातायात निरीक्षक अख्तियार अहमद अंसारी व मोहद्दीपुर चौकी इंचार्ज आर पी सिंह की सूझबूझ से गड्ढे को पटा गया*

 

 

गोरखपुर। महानगर के बहुत से क्षेत्रों में गड्ढे की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। ताजा मामला मोहद्दीपुर चौराहे के रेडिसन ब्लू के पास का है। जब एक लोडेड गाड़ी गड्ढे में फस गई और यातायात निरीक्षक ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई जिसे जेसीबी व हाइड्रा की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया और यातायात व्यवस्था को सुचारू से चालू किया गया। गड्ढे से गाड़ी को तो निकाल गई लेकिन उस गड्ढे को भरवाने के लिए यातायात निरीक्षक अख्तियार अहमद अंसारी व मोहद्दीपुर चौकी इंचार्ज आर पी सिंह ने खुद खड़े होकर मलबा डालकर उस गड्ढे को भरवाने का काम किया गया। जिससे कि यातायात व्यवस्था में किसी तरीके की बाधा ना उत्पन्न होने पाये। बरहाल इन अधिकारियों की सूझबूझ की वजह से मोहद्दीपुर रेडिसन ब्लू के पास गड्ढे को तो भर दिया गया लेकिन महानगर में अभी भी बहुत सी सड़कों पर गड्ढे हैं जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिम्मेदारों को इसकी सुधि लेना चाहिए।