October 10, 2024

मोरम के ओवरलोड ट्रक का खेल शाम होते ही होता है शुरू क्षेत्रीय पुलिस व आरटीओ साहब एवं जिला प्रशासन की नहीं पड़ती है नजर इन ओवरलोड वाहनों पर- अमित कुमार प्रजापति

Spread the love

ब्रेकिंग न्यूज़

मोरम ओवरलोडिंग का खेल शाम होते ही होता है शुरू फिर पूरी रात खागा कस्बे से होकर रात भर निकलते हैं मोरम के ओवरलोड ट्रक क्षेत्रीय पुलिस व आरटीओ साहब एवं जिला प्रशासन की नहीं पड़ती है नजर इन ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है मोरम माफियाओं के आगे प्रशासन हुआ फेल