September 24, 2023

मोबाइल चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा-

Spread the love

*मोबाइल चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा*

 

औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज। पुलिस ने मोबाइल चोरी के सम्बंध में थाने में पंजीकृत मुकदमे से जुड़े आरोपी सिद्धार्थ को आज गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के कब्जे से पुलिस चोरी की मोबाइल बरामद करते हुए उसे अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल में भेजा गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिए गये निर्देश के अनुपालन में थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौबे के कुशल नेतृत्व में आज बुधवार को उनकी पुलिस ने थाने पर दर्ज 324/22 धारा 380 में पंजीकृत मुकदमें का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने के आरोपी को थाना क्षेत्र सरस्वती हाईटेक सिटी के पास बनी पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ द्विवेदी पुत्र स्व0 शिव कुमार लवायन औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज के कब्जे से चोरी की हुई मोबाइल ओप्पो मॉडल एफ 7 भी बरामद कर लिया है।थानाध्यक्ष का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी को थाना पर लाया गया जहाँ पुछ तांछ करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही की गई। FTR