October 4, 2024

मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक ने राजनाथ के खिलाफ किया नामांकन

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ में लोकसभा चुनाव के लिए नामाकंन दाखिल किया। उन्होंने इसके साथ ही ऐलान किया कि वो वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे।

निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अभिनंदन पाठक ने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा। वो साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव और 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की रैलियों में आकर्षण का केंद्र बने रहते थे।

अभिनंदन पाठक ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी को लोगों को अच्छे दिन के लिए चुना। लेकिन वो हर फ्रंट पर नाकाम रहे। 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों से 15 लाख रुपये बैंक खातों में आने का वादा किया था। लोगों को ना वो मिले, ना नौकरी।

इसकी जगह नोटबंदी और जीएसटी ने लोगों का जीवन तबाह कर दिया। आज मोदी के खिलाफ जनता में इतना आक्रोश है कि कुछ जगहों पर लोगों ने मुझे सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि मैं उनसे मिलता-जुलता था। पाठक ने नामांकन दाखिल करने के बाद ये बातें कही।