वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा लोक सभा चुनाव 2019 के परिपेक्ष्य में थाना कैंट क्षेत्र हो रहे मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कैंट को निर्देशित किया गया था मोटर साइकिल चोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश सिंह व स0पु0अ0/ क्षेत्राधिकारी कैंट श्री डा0 अनिल कुमार की टीम को अर्न्तप्रांतीय मोटर साइकिल चोरों के गिरोह का सरगना अपने 05 साथियों सहित गिरफ्तार करने में अहम सफलता प्राप्त हुई और उनके कब्जे से 21 अदद चोरी की मोटर साइकिल व 01 अदद कटा इंजन व 06 अदद विभिन्न गाड़ियों के नम्बर प्लेट बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
आज दिनांक 07.04.19 को प्रभारी निरीक्षक कैंट श्री विजय बहादुर सिंह व एण्टी क्राइम टीम कैंट वांछित/पुरूष्कार घोषित अपराधियों की तलाश में जे0एच0वी0 माल के सामने खड़े थे कि थाना कैंट क्षेत्र के कचहरी व पं0दी0द0उपा0 राजकीय चिकित्सालय व अन्य क्षेत्रों से हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं के बारे में चर्चा हो रही थी कि तभी मुखबिर खास द्वारा प्रभारी निरीक्षक कैंट को सूचना मिली कि कचहरी व पं0दी0द0उपा0 हास्पिटल के पास से मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के कुछ लड़के मोटर साइकिल से जे0पी0 मेहता तिराहे के पास पानी की टंकी के पास मौजूद हैं इस सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस बल अलग अलग टीम बनाकर घेरा बनाते हुए जे0पी0 मेहता तिराहे के पास पहुंचे कि संदेह होने पर दोनों लड़के अपनी अपनी मोटर साइकिल स्टार्ट करके भागने का प्रयास किये कि हम पुलिस बल द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर दिनांक 07.04.19 को समय करीब 16.00 बजे पकड़ लिया गया गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः शुभम सिंह,सचिन कुमार गौतम,बबलू राजभर,सुभाष कुमार,दीपक कुमार पटेल,बताया । पकड़े गये अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग कई माह से वाराणसी के थाना कैंट क्षेत्र से मोटर साइकिल की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं आज हम पाँचों लोग चोरी की कुछ मोटर साइकिलों को ठिकाने लगाने जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा हम लोगों को पकड़ लिया गया पाँचों अभियुक्तों की निशान देही पर बबलू राजभर (मिस्त्री) की दुकान माँ वैष्णों हिरो होण्डा सर्विस सेन्टर सिधौना बाजार थाना फूलपुर जनपद वाराणसी से चोरी की 10 मोटर साइकिल 01 कटा हुआ इंजन 06 नम्बर प्लेट व 11गाड़िया अलग अलग जगहों से अभियुक्तों के निशान देही पर बरामद हुई
1. शुभम सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी मरूई सरैया थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ।
2. सचिन कुमार गौतम पुत्र पवारू राम निवासी बरई ककरहिया थाना केराकत जौनपुर ।
3. बबलू राजभर (मिस्री) पुत्र नरायन राजभर निवासी नुआंव बराई थाना केराकत जौनपुर ।
4. सुभाष कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी जाठी सिंधौरा थाना फूलपुर वाराणसी ।
5. दीपक कुमार पटेल पुत्र श्याम सुन्दर पटेल निवासी घुरीपुर थाना सारनाथ वाराणसी ।
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग हाई स्कूल इण्टर की पढ़ाई करने के बाद अपने व अपनी गर्ल फ्रेन्डों का शौक पूरा करने के लिये वाराणसी के थाना कैट के कचहरी पं0दी0द0 हास्पिटल व शिवपुर तथा अन्य जगहों से मोटर साइकिलों को चुराकर बिहार चंदौली,मिर्जापुर,गाजीपुर तथा जौनपुर में स्कूल व कालेजों में पढ़ने वाले लड़कों को औने पौने दाम में बेचकर पैसा कमाते थे जिससे किसी को शंका न हो इसलिये बबलू राजभर की दुकान माँ वैष्णों हिरो होन्डा सर्विस सेन्टर सिधौना थाना फूलपुरपर गाड़ियों के इंजनों को आपस में अदला बदली कर व उनके कलपुर्जों को बदल कर नई गाड़ियां तैयार कर बेचते थे । जिससे लोगों को शक न हो तथा पुरानी गाड़ियों को काट कर तथा उनके नम्बर प्लेटों को आपस में बदलकर बेचते थे जिससे कि पकड़े जाने के चांस बहुत कम रहते थे क्योंकि हम लोग स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले लड़कों को बेच देते थे । जिससे की अपना स्कूल/ कालेज का आई0कार्ड0दिखाकर पुलिस से आसानी से बच जाते थे । जिससे हम लोगों से गाड़ियों की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही थी और आसानी से बिक भी जा रही थी तथा लोगों को किसी प्रकार का शक भी नही होता था क्योंकि बबलू राजभर(मिस्त्री) के मोटर साइकिल सर्विस सेन्टर से गाड़ियों को आसानी से बेचा जाता था जिससे आम लोग समझते थे कि गाड़ियां सर्विसिंग के लिये आती जाती हैं यह कार्य हम लोग लगभग 02 वर्षों से कर रहे हैं । हम लोग एक गैंग बनाकर गाड़ियों को विभिन्न क्षेत्रों से चुराकर बेचते हैं जिससे काफी पैसा आसानी से मिल जाता था । जिसे आपस मे हम लोग बांट लेते थे और मंहगें कपड़े जूते व अच्छी-अच्छी मोड़ीफाइड गाड़ियां खरीदते थे तथा अपनी अपनी गर्ल फ्रेन्डों को काफी महंगे गिफ्ट खरीदते थे ।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-