December 11, 2023

मोटरसाइकिल चोरी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना कैण्ट गोरखपुर दिनांक 31.05.2022*

 

*मोटरसाइकिल चोरी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-357/22 धारा 379 भादवि व बढोत्तरी धारा 411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर में चोरी गयी मोटर साइकिल UP 53 DQ 1013 को अभियुक्तगण 1.आयुष सिंह पुत्र मुरारी सिंह निवासी मरसुआ थाना जीरादेई जनपद सिवान (बिहार) 2. अभय प्रताप सिंह पुत्र स्व0 रणधीर सिंह निवासी पथरहट थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया के कब्जे से बरामद करते हुए आज दिनांक 31.05.2022 समय 09.45 बजे कार्मल रोड से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*अपराध/पूछताछ विवरण:-*

दिनांक 31/05/22 को अभियुक्तगण आयुष सिंह व अभय प्रताप सिंह से पूछताछ करने पर बताये कि दिनांक 23/05/2022 को हम लोगो ने मिलकर रीजनल स्टेडियम के पास एक मोटर साइकिल चोरी किये थे । कडाई से पूछताछ करने पर दोनो ने एक स्वर में बताया की हमलोग खर्चे के लिये अक्सर इस तरह की चोरी करते है । अभी कुछ दिन पहले हम दोनो मिलकर एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर चोरी किये थे जिसका नं0 UP53BP1125 था जिसे बिहार ले जाकर अन्जान व्यक्ति को बेचकर पैसा खर्च कर दिये है ।

थाना स्थानीय पर दिनांक 23.05.22 को मोटरसाइकिल UP 53 DQ 1013 के चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 357/22 धारा 379 भादवि व दिनांक 24.04.2022 को मोटर साइकिल UP53BP1125 की चोरी के सम्बन्ध में मु0अं0सं0 260/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ । स्थानीय पुलिस द्वारा चोरी गये वाहन व मुल्जिमान की बरामदगी/ गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था । आज दिनांक 31.05.22 को उक्त मुकदमों से सम्बन्धित वाहन को बरामद करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

1. आयुष सिंह पुत्र मुरारी सिंह निवासी मरसुआ थाना जीरादेई जनपद सिवान (बिहार)

2. अभय प्रताप सिंह पुत्र स्व0 रणधीर सिंह निवासी पथरहट थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

1. मु0अ0सं0- 357/22 धारा 379/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. मु0अं0सं0 260/22 धारा 379 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगीः-*

एक अदद मोटरसाइकिल UP53DQ1013

 

*गिरफ्तारी का स्थान /समय:-*

कार्मल रोड से/ दिनांक 31.05.2022 समय करीब 09:45 बजे

 

*गिरफ्तारी की टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. म0उ0नि0 हिमांशी पाण्डेय चौकी प्रभारी एम्स थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

3. उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. हे0का0 पारसनाथ थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

5. का0 राकेश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर