लखनऊ
मैक्सवेल हॉस्पिटल ने ले ली मरीज की जान
परिजनों का आरोप है कि कल देर रात कराया गया था भर्ती
स्टोन की समस्या को लेकर कराया गया था भर्ती
गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज की हुई मौत-परिजन
परिजनों का आरोप अभी तक ले चुके हैं ₹30000
मरीज की मौत के बाद भी लगातार अस्पताल प्रशासन परिजनों पर बना रहा है पैसे जमा करने का दबाव
राजधानी में प्राइवेट अस्पतालों के आगे बेबस नजर आता है स्वास्थ्य महकमा
जिसका नतीजा है कि आए दिन प्राइवेट अस्पताल किसी ना किसी मरीज की ले लेते हैं जान
ऐसा ही मामला विभूति खंड थाना क्षेत्र से आज सामने आया
मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन नहीं दे रहा है परिजनों को डेडबॉडी
परिजनों का आरोप की गलत इंजेक्शन लगाने से हुई उनके मरीज
अस्पताल अपनी कमियां छुपाने के लिए परिजनों पर बना रहा दबाव
परिजनों का आरोप फर्जी केश बनाकर पुलिस बुलाने की दे रहे धमकी
बेबस परिवार अस्पताल प्रशासन की गुंडई के आगे बेबस
पीड़ित का नम्बर-8601775571
More Stories
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया- अजय मिश्रा
गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर में छात्रसंघ पदाधिकारियों का विवि प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन- अजय मिश्रा
कानपुर ग्रामीण समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व सांसद महिला शक्ति की अगुवाई करने वाली नेत्री श्री डिंपल यादव जी का जन्मदिन बहुत ही धूम धाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया- अजय मिश्रा