*मेला पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य ।*
पुलिस अधीक्षक माघ मेला आईपीयस डॉक्टर राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में माघ मेला प्रयागराज में द्वितीय मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर कल्पवास का प्रारम्भ किया। सकुशल व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु पुलिस के अधिकारियों द्वारा निरन्तर सतर्क दृष्टि रखते हुये विशेष सतर्कता बरती गयी। इसी दौरान एक व्यक्ति अकस्मात पाण्टून पुल नं0 05 से नीचे उतरने लगा तथा नदी में कूदने का प्रयास किया मौके पर ड्यूटी पर तैनात चौकी प्रभारी पुल नं0 05 पश्चिमी उ0नि0 बेचू प्रसाद गौड द्वारा अपने हमराहियों की मदद से तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए उक्त व्यक्ति को कूदने से रोककर सुरक्षित बचाया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता आलोक सिंह पुत्र वीरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बरपुन नौपड़वा जनपद जौनपुर बताया। पुलिस द्वारा परिजनों को बुलाकर उक्त व्यक्ति को उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रसंशा की गई।
संगम के अरैल घाट पर स्नान करने जाते समय विनोद कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम-जवाहर नगर, थाना मानिकपुर, जनपद चित्रकूट की पर्स, मोबाइल व कार की चाभी कही रास्ते मे गुम हो गयी जिसकी सूचना इनके द्वारा मौके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी गयी। थाना अरैल पर तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक रविन्द्र ईकुमार सिंह द्वारा तत्काल काफी खोजबीन करने के बाद इनके सामान को बरामद कर इनके सुपुर्द किया गया। संगम तट के अरैल घाट पर स्नान के दौरान चन्द्र प्रकाश निवासी केनवरा नहवइ मेजा प्रयागराज का पर्स व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज कही गुम हो गया था जिसे वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना अरैल द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुये बरामद कर इनके सुपुर्द किया गया। अपना अपना सामान पुनः प्राप्त होने पर सन्तोष व्यक्त करते हुये इनके द्वारा पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया गया व उनका आभार व्यक्त किया गया। उपस्थित जनमानस व परिजनों द्वारा जवानों के किये गये जीवनरक्षक व साहसिक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। पुलिस अधीक्षक माघ मेला आईपीयस डा0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा जवानों के किये गये सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-