मुग़लसराय चंदौली(राजेश ओझा) जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शाहनाज बेगम पत्नी धर्मेंद्र मिश्रा निवासिनी कसाब महाल, मुगलसराय ने 258 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये आंकी गयी है।
जानकारी के मुताबिक एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर सदर क्षेत्रधिकारी के मार्गदर्शन में मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्रा, उप निरीक्षक सतेंद्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह, आरक्षी प्रवीण कुमार तिवारी तथा महिला आरक्षी माधुरी के साथ गुरुवार को पूर्वान्ह चेकिंग के लिए 10.15 बजे निकले ही थे कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर काली महाल तिराहे से एक महिला को हेरोइन संग गिरफ्तार कर कोतवाली ले आए।
जहां वजन कराने पर हेरोइन 258 ग्राम हुआ। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये आंकी गयी है। वहीं पूछताछ में शाहनाज बेगम, पत्नी धर्मेंद्र मिश्रा निवासिनी कसाब महाल, मुगलसराय ने बताया कि वह काफी समय से हेरोइन का धंधा करती आ रही है। पुलिस ने उसके विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-