गोरखपुर मामला
मुर्तजा से आज पूछताछ करने आ सकते हैं केंद्रीय एजेंसियों के आला अधिकारी–सूत्र
एनआईए और आईबी के अधिकारियों ने एटीएस से किया संपर्क–सूत्र
मुर्तजा व्हाट्सएप पर चला रहा था कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार प्रसार करने वाला एक ग्रुप–सूत्र
ग्रुप में यूपी के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से नेपाल तक 200 से ज्यादा सदस्य जुड़े हुए थे–सूत्र
एटीएस की टीम ने ग्रुप के सदस्यों की पड़ताल कर उनकी धरपकड़ की शुरुआत की–सूत्र
कानपुर, नोएडा, संभल और शामली समेत अन्य जगहों से उठाए गए युवक व्हाट्सएप ग्रुप के ही थे सदस्य–सूत्र
मुर्तजा के ग्रुप से जुड़े सदस्यों से एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ–सूत्र
व्हाट्सएप ग्रुप के 15 से ज्यादा सदस्यों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और बैंक डिटेल खंगाले जा रहे–सूत्र
More Stories
पुलिस की तत्परता व संवेदनशीलता से गुमशुदा बच्चे को किया गया 90 मिनट के अन्दर सकुशल बरामद-
सड़क पर कोई दुकान नहीं लगेगी : चौकी इंचार्ज अभय पाण्डेय-
ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित 03 व्यक्तियों के कुल ₹109661.00 को साइबर सेल, अपराध शाखा गोरखपुर की टीम ने वापस दिलाया-