मुख्य वन संरक्षक मीरजापुर श्री आर सी झा ने म्योरपुर रेंज का किया निरीक्षण! दिये आवश्यक निर्देश! एस एम श्रीवास्तव!
सोनभद्र! म्योरपुर! उत्तर प्रदेश वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक मीरजापुर श्री रमेश चंद्र झा द्वारा वन रेंज म्योरपुर का निरीक्षण किया जिसमें वो रेंजर श्री राजेश कुमार सोनकर के कामों से संतुष्ठ दिखाई पडे़!
कल वन विश्राम भवन म्योरपुर पर काफी हलचल गहमा गहमी का माहौल नजर आया! रेंज कर्मियों की भागम भाग मची रही! बताते चलें कि कल मुख्य वन संरक्षक मीरजापुर अपने लाव लश्कर के साथ म्योरपुर आये! उनके साथ डीएफओ श्री एम पी सिंह, एसडीओ श्री केएम वर्मा भी रहे! रेंज अधिकारी व रेंज स्टाफ ने इन उच्च अधिकारियों को सलामी दे कर उनका स्वागत किया! वन विश्राम भवन पर सूक्ष्म जलपान के बाद चीफ ने लइरा पिकनिक स्पाट हवाई पट्टी क्षेत्र पौधशाला स्टोर व परिसर में रखी जब्त लकडि़यों को देखा! रेंजर व डीएफओ से मामलों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये! चीफ ने वनों की सुरक्षा को ले कर रणनीति बना कर प्रभावी सुरक्षा करने की बात कही!
उन्होने कहा कि पिछले चार पांच महीनों के दौरान किये गये उपायों व विभागीय सख्ती से वन व वन संपदा की सुरक्षा बेहतर तरीके से हो रही है! रेंजर राजेश कुमार सोनकर के कामों से वो पूरी तरह संतुष्ठ नजर आये!
चीफ के इस निरीक्षण के दौरान शिवकुमार यादव वन दरोगा विजेन्द्र कुमार श्यामलाल
विद्या पाण्डेय गोविंद कुमार शेषमणि श्रीवास्तव आदि वन कर्मी उपस्थित रहे!
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-