September 22, 2023

मुख्य चुनाव आयुक्त से अधिवक्ता ने किया मांग, मूवी ”

Spread the love

मुख्य चुनाव आयुक्त से अधिवक्ता ने किया मांग, मूवी ” पीएम नरेंद्र मोदी ” रिलीज पर लगे रोक, चुनाव हो सकता है प्रभावीत

गाजियाबाद लोनी। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये जो 5 अप्रैल को मूवी ” पीएम नरेंद्र मोदी ” रिलीज होने वाली है उस पर रोक लगाना अति आवश्यक है। उक्त मूवी के रिलीज होने पर चुनाव प्रभावित हो सकता है। यह मांग मुख्य चुनाव आयुक्त से एडवोकेट आमिर हुसैन ने की है। सिविल कोर्ट गाजियाबाद में वकालत कर रहे आमिर हुसैन ने मांग की है कि 11 अप्रैल से देश मे आम चुनाव होने जा रहे है और निष्पक्ष व शांति से चुनाव कराने के लिये चुनाव आयोग ने 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू कर रखी है।