मुकदमे का वांछित अभियुक्त कट्टे व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार
शिवकुटी प्रयागराज।थाना शिवकुटी पुलिस को आज एक अच्छी सफलता हाथ लगी उसने थाने में दर्ज मुकदमे मामले वांछित एक शातिर ब्यक्ति को अवैध देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पुलिस ने बरामद अवैध असलहों एवं मुकदमे के बारे में पूछताछ करने के बाद आगे की कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय भेजा। एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिए गये कड़े निर्देश के अनुपालन में सोमवार थानाध्यक्ष मनीष कुमार त्रिपाठी अपने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में अपराधियो की तलाश में लगे थे तभी दर्ज मुकदमा232/2022 के वांछित साहेबजान उर्फ इमरान पुत्र अशफाक निवासी 50/सी/4डी गोविंदपुर थाना शिवकुटी उम्र 35 वर्ष की नया पुरुवा मोड़ के पास एक चाय की दुकान के सामने होने की खास सूचना मिली जिसके थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुँचे उसे घेरकर पकड़ लिया।जब उसकी तलासी ली तो उसके पास से 315 बोर एक कट्टा व 01ज़िन्दा कारतूस मिले जिसके बाद उस आरोपी को कट्टे समेत थाना पर लाया गया जहाँ आगे की विधिक कार्यवाही पूरी की गई।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ दरोगा अनुरुद्ध कुमार दरोगा प्रशिक्षणाधिन राम प्रवेश कास्टेबल शिवप्रताप कास्टेबल मनीष कुमार साथ रहे।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-