March 21, 2025

मीरपुर में हत्या व बवाल के बाद अधिकतर ग्रामीणों ने किया पलायन.*

Spread the love

*इस बात की सूचना कई बार पिपरी कोतवाली और चायल कस्बा पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने समय रहते ध्यान नहीं दिया।*

*कौशाम्बी।* पिपरी थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में जफर आलम हत्या कांड में पुलिस की जांच फिलहाल एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरा गांव अब तक छावनी में तब्दील है। डरे-सहमे ग्रामीण घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। हर ओर सन्नाटा पसरा हुआ है हत्या व बवाल के बाद अधिकतर ग्रामीणों ने किया पलायन. इसी बीच कार्रवाई के लिए पिपरी पुलिस अब गांव में साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस की गाड़ियों को देख ग्रामीणों दहशत में आ जा रहे हैं। पूरामुफ्ती कोतवाली के तिवारी तालाब असरौली निवासी जफर आलम (22) को मीरपुर गांव के लोगों ने सोमवार को पीट-पीटकर मार डाला था। घटना में उसके साथ भाई नूर आलम गंभीर रूप से जख्मी है। दो दिन बाद वायरल हुआ पिटाई का वीडियो तो हरकत में आई पुलिस सोमवार को मीरपुर गांव में हुए बवाल और जफर की हत्या के दो दिन बाद उसकी पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो सर्किल पुलिस हरकत में आई। वायरल वीडियो में ग्रामीण जफर को लाठी-डंडे से पीटते व ईंट से कूचते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उसके भाई नूर आलम के साथ मारपीट की घटना भी है। इस पर पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। पुलिस की लापरवाही से हुई घटना चायल। मीरपुर गांव में सोमवार को हुई घटना को लेकर ग्रामीण भयभीत हैं। दबी जुबान और नाम न छापने की शर्त पर चर्चा करते हुए कई ग्रामीणों ने बताया कि जफर आलम पिछले कई दिनों से गांव में आकर फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाता था। इस बात की सूचना कई बार पिपरी कोतवाली और चायल कस्बा पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने समय रहते ध्यान नहीं दिया। यदि पुलिस सूचना के बाद समय पर सक्रिय हो जाती तो बड़ी घटना नहीं होती।