September 22, 2023

मीरजापुर पुलिस द्वारा 56 कि.ग्रा. गांजा व 01 अदद मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*मीरजापुर पुलिस*

*प्रेस नोट*

दिनांकः 10.09.2022

*मीरजापुर पुलिस द्वारा 56 कि.ग्रा. गांजा (अनुमानित कीमत 5 लाख रू0) व 01 अदद मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।

उक्त निर्देश के क्रम में की जा रही प्रभावी कार्यवाही में दिनांक 09.09.2022 को जनपद मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । प्रभारी निरी0, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस व एसओजी प्रभारी मीरजापुर मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कछवां थाना क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 56 कि.ग्रा. अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 5 लाख रू0) व 01 अदद मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर न0- UP 63 F 4757 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0स0-128/2022 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*पूछताछ विवरण-*

पकड़े गये अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि उड़ीसा व अन्य प्रान्त से विभिन्न साधनों से बोरे या बैग में गांजा रख कर पुलिस से बचते बचाते ले आते है जिसे मीरजापुर तथा आस पास के पहले से ही बात कर निर्धारित किये गये व्यक्ति के पास माल पहुँचा देते है । जिसको मीरजापुर व आस पास के जनपदों में बिक्री कराते है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*

1. रवि उर्फ विक्की जयसवाल पुत्र स्व0 भैया लाल निवासी बथुआ थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 45 वर्ष ।

2. इन्द्र बहादुर मौर्या पुत्र शत्रुधन मौर्या निवासी भाऊ सिंह का पुरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष ।

*आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0- 73/17 धारा 201/302 भादवि थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।

2. मु0अ0सं0- 89/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।

3. मु0अ0सं0- 128/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।

*बरामदगी विवरण —*

• 56 कि.ग्रा. अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 05 लाख रू0).

• 01 अदद मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर न0- UP 63 F 4757

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*

प्रभारी निरी0 राम स्वरूप वर्मा थाना कछवां जनपद मीरजापुर मय टीम ।

प्रभारी स्वाट/संर्विलांस राजेश जी चौबे जनपद मीरजापुर मय टीम ।

प्रभारी एसओजी सतेन्द्र कुमार यादव जनपद मीरजापुर मय टीम ।

 

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 20 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*