*मीडिया सेल जीआरपी अनुभाग गोरखपुर*
सराहनीय कार्य
दिनांक 22.4.22 को रे0स्टे0 गोण्डा पर एक व्यक्ति ट्रेन न0-22537 कुशीनगर एक्सप्रेस में चढ़ गया। उसकी पत्नी गोद मे एक बच्चा लिये होने के कारण ट्रेन में चढ़ नही पायी और ट्रेन चल दी। उक्त महिला चलती ट्रेन के साथ गेट का हैंडिल पकड़कर दौड़ रही थी ट्रेन की स्पीड तेज हो गयी, तब तक उक्त महिला पर रात्रिधिकारी उपनिरीक्षक श्री मोहनलाल की नजर पड़ी जिनके द्वारा दौड़कर एक व्यक्ति की मदद से उक्त महिला को खींचकर रोका गया। यदि ऐसा न किया गया होता तो वह महिला अपने बच्चे के साथ ट्रेन के चपेट में आ जाने की पूरी सम्भावना थी। जिससे एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इसके बाद ट्रेन के गार्ड को तेज आवाज देकर ट्रेन को रोकने का अनुरोध किया गया फिर ट्रेन रुकी तब महिला को बच्चे के साथ उसके पति को सुपुर्द कर ट्रेन में बैठाकर भेजा गया। उपनिरीक्षक के उक्त कार्य को देखकर रेलवे स्टेशन के यात्रीगण द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
More Stories
यूपी में PCS अफ़सरो का तबादला-
UP में महिलाओं की नाइट शिफ्ट खत्म-
डायल 112 में अवैध वसूली की शिकायत पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी का एक्शन,सीधे 500 सिपाहियों का किया ट्रांसफर-